राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की हुई बैठक

Listen to this article

*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की हुई बैठक*

जमुनहा ब्लॉक सभागार में रविवार को जमुनहा तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
जमुनहा तहसील में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संगठन की अहम बैठक हुई।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद इसरार अहमद ने संगठन की मजबूती व विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथी आपस मे एक जुट होकर कार्य करें। यदि कोई पत्रकारों पर समस्या आती है तो संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा।
तहसील अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के सभी निर्भय होकर खबर का कवरेज करें। यदि इस दौरान कोई समस्या आती है तो संगठन उनकी समस्याओं का निराकरण करेगा। आपस में कोई भेदभाव न रखें।
इस दौरान तहसील संरक्षक रमेश कुमार गुप्ता,तहसील प्रभारी पवन सेठ, उपाध्यक्ष सूरज वर्मा,महामंत्री सियाराम,सतीश पाठक सचिव, मो0 शाह आजम उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा मीडिया प्रभारी, राम सुहावन महामंत्री,ज्ञानेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष,फब्बन खान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now