सर्वेश पाठक को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मानित किया गया

Listen to this article

सर्वेश पाठक को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा सम्मानित किया गया भाजपा प्रणित भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं वन, पर्यावरण, जलवायु संवर्धन परिषद भारत के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) श्री सर्वेश पाठक जी को उनके जन्मदिवस 15 जुलाई 2025 के अवसर पर संपूर्ण भारत में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के माध्यम से 1,23,000 यूनिट रक्तदान जैसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया।वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ श्री संतोष शुक्ल ने लंदन स्थित कार्यालय में श्री पाठक को सम्मानित करते हुए कहा: सर्वेश पाठक आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन को समाजसेवा के महान कार्य में परिवर्तित कर लाखों लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जोड़कर एक अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया है।”श्री शुक्ल ने आगे कहा: रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह अमीर-गरीब, मजदूर-किसान, छात्र-शिक्षित – सभी को एक सूत्र में बांधता है। जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तब न जाति देखी जाती है, न धर्म – केवल इंसानियत सामने होती है।”यह आयोजन न केवल मानव सेवा की मिसाल है, बल्कि देशभर के युवाओं के लिए सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देता है। महा रक्तदान की गाथाजन्मभूमि की सेवा में, जो जीवन तक अर्पण कर दे,
ऐसे वीर सपूत को, भारत माँ भी नमन कर दे।रक्त की हर बूँद कहे, जयघोष हो सर्वेश का,जन-जन के इस दीप से, मिटे अंधेरा देश का।युवाओं में जोश जगा, करुणा को शस्त्र बना डाला,लाखों बाँहें उठीं साथ, राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि ठाना।ना कोई जात, ना कोई धर्म, बस मानवता का नाता,रक्त की धारा बन गई, एकता का सच्चा ज्ञाता।जन्मदिन पर न्योछावर कर दी, सेवा की नई परिभाषा,
वीर रस में डूबी हुई, यह थी राष्ट्रभक्ति की भाषा।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now