*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक 26.07.2025
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा
*सर्विलांस सेल व थाना गिरंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित रु0 25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट के नेतृत्व मे सर्विलांस व थाना गिलौला की संयुक्त टीम द्वारा *मु0अ0सं0 150/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0* 1986 से संबंधित रु0 *25 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त* जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी काशीजोत थाना पयागपुर जिला बहराइच को मुखबिर की सूचना पर रेशम फार्म गौसपुर के पास से दिनांक 25.07.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*उपरोक्त अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रु0 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
जलील अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी काशीजोत थाना पयागपुर जिला बहराइच
*गिरफ्तारी का स्थान*-
रेशम फार्म वहद ग्राम गौसपुर थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त जलील अहमद*-
1. मु0अ0सं0 150/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना हरदत्त नगर गिरण्ट, जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 02/2025 धारा 178, 179, 180, 181, 3(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 थाना हरदत्त नगर गिरण्ट, जनपद श्रावस्ती
3. मु0अ0सं0 220/2021 धारा 325/323/504 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच 4. मु0अ0सं0 829/2014 धारा 308, 323, 504 भादवि थाना पयागपुर जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री महिमानाथ उपाध्याय थाना हरदत्तनगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती 2. हे0का0 जयशीष यादव
3.हे0का0 सुनील कुमार वैश्य
4.हे0का0 रामललित प्रसाद
5.का0 देवेन्द्र प्रताप मौर्य
6.का0 ललित कुमार
7.का0 अभय कान्त सिंह
*सर्विलांस सेल*
1. उ0नि0 नितिन यादव प्रभारी सर्विलांस सेल
2. आ0 अभिषेक सिंह यादव
सोशल मीडिया सेल
जनपद श्रावस्ती
