जनपद श्रावस्ती थाना सोनवा अंतर्गत भारीगांव श्रावस्ती विद्यालय श्री राम उजागर सरदार वल्लभभाई पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज
रिजवान अहमद की रिपोर्ट
भारी गांव सोनवा कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार वर्मा व अध्यापक नरसिंह दास त्रिपाठी, कृष्ण देव त्रिपाठी,भूपेंद्र नाथ वर्मा ,कमलेश प्रसाद मिश्रा, अरुण कुमार वर्मा, सत्यजीत, धनीराम वर्मा ,प्रदीप मिश्रा, पवन कुमार वर्मा, व अध्यापिका शर्मा देवी ,पूजा वर्मा ,सरोजिनी , जी द्वारा 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी स्वतंत्रता दिवस की महत्व अवसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ अधिकारी नहीं बल्कि यह हम लोगों के लिए जिम्मेदारी है जिसे हमें अनुशासन निष्ठा और कर्तव्य परायणा के साथ निभाना चाहिए 79 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा महा रैली कॉलेज के स्टूडेंट व प्रधानाचार्य व उनके अध्यापक और डी़जे़ व पुलिस प्रशासन के साथ खुशियों से महारैली निकाला गया खुशियों की महारैली स्कूल से लेकर सोनवा थाने तक बच्चों को भ्रमण कराया गया बच्चों ने गीत गाने का प्रोग्राम किया और प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा बच्चों को मिठाईयां वितरण की गई और सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं, सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया गया और बच्चे खुशीमन्द से अपने-अपने घर चले गए
