एसकेएस कालेज सबलापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंजा कालेज परिसर
बहराइच। बहराइच – सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल व अंशिका मित्तल रही। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ। वन्दे मातरम् व भारत माता की जय के नारों से कालेज परिसर गूंज उठा। नर्सिंग के विद्यार्थियों ने आपरेशन सिंदूर, भाषण, देशभक्ति गीत समेत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल, अंशिका मित्तल, विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर मिश्रा, संस्था चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला, डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला व प्राचार्य हरीश नागर ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया। संस्था चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि संदीप मित्तल, अंशिका मित्तल व विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर मिश्रा को पुष्पगुच्छ व रामायण गीता भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि संदीप मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का याद करने का अवसर है। चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम आज जिस आज़ादी का आनंद ले रहे हैं, वह हमें सहज नहीं मिली। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान से हमें यह स्वाधीनता प्राप्त हुई है। 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान तक—हमारे इतिहास का प्रत्येक पृष्ठ हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता की रक्षा निरंतर जागरूकता और समर्पण से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि श्याम सुंदर मिश्रा,डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला व प्राचार्य हरीश नागर ने भी स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रतीज्ञा पाठक ने किया। इस मौके पर मैनेजर आस्था शुक्ला,डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव,डा. पवन वर्मा, डॉ मनीष शुक्ला,डा. संदीप वर्मा,एकाउंट मैनेजर नीलेश तिवारी, शिक्षक मुकेश श्रीवास्तव, अरुण जायसवाल,इदरीश अंसारी,मोहित सोनी, सुजानशील श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, अजय शुक्ल, शिवमूर्ति सिंह,राहुल पांडेय,आलोक शुक्ला, फूलचंद्र डावरिया, मोहम्मद अशरफ, भंवर कुमार, गौरव सिंह,उदय वर्मा,चंदन शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, सुनिधि शुक्ला, आंचल सिंह, सौम्या सिंह, ईशा वर्मा, सुषमा गिरी,संगीता पाल, सौम्या सिंह,लवीशा प्रजापति,आयुषी, कीर्ति मिश्रा, पुष्पेन्द्र तिवारी, महेंद्र शुक्ला, नीलकमल दीक्षित,धर्मेंद्र तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
