ब्रेकिंग न्यूज पीलीभीत
सीओ एडिटर ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
सम्पर्क सूत्र ÷9458741995
आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को भसीन इंटरनैशनल स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक अक्षत भसीन एवं शाश्वत भसीन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की वंदना से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर युद्धवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके स्तर से अपने देश की प्रगति के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा की गई कई मनमोहक प्रस्तुतियों में ऑपरेशन सिंदूर जो कि पहलगाम की घटना पर आधारित था कि भूरि भूरि प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में शिक्षक सुधीर शर्मा ने भी एक ओजस्वी भाषण दिया।इसके बाद शिक्षिका पूनम जोशी ने वीर शहीदों के लिए कविता पाठ किया। कार्यक्रम में दिव्यांशी मित्तल, युक्ति खंडेलवाल,जेनिफ, परिधि, एकम प्रीत, सृष्टि, व्याख्या सिंह,अन्वी,साहिल,नभ पटेल,अग्रिम वेदांत,प्रतिभा, नवनीत, अमन,कुणाल,ऋषभ गुरतेज,ग़ुरसंगत, अर्शदीप की प्रस्तुतियों को काफी सराह गया। विद्यालय के प्रबंधक अक्षत भसीन ने बच्चों की प्रस्तुतियों से गदगद होकर सभी प्रतिभागियों की सराहना कर सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की होन हार छात्राओं उरोज खान एवं मनहा ने खेल शिक्षक सलिल आजाद एवं हरमन प्रीत सिंह के निर्देशन में किया।
