जिले में हर घर तिरंगा फहराकर धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, खिलाड़ियों को बांटे ट्रैकसूट
श्रावस्ती, (RN भारत समाचार) देश एवं प्रदेश सरकार के मंशानुसार ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने अपने पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने क्रासकंट्री रेस पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश यादव, द्वितीय स्थान बॉबी राना, तृतीय स्थान हर्षित राना, चतुर्थ स्थान इकबाल अहमद, पांचवा स्थान भूषण, छठा स्थान मनोज यादव व सांत्वना पुरस्कार पवन कुमार तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नैना देवी, द्वितीय स्थान अंशू मौर्या, तृतीय स्थान हिमांशी तिवारी, चतुर्थ स्थान सानिया बानो, पंचम स्थान शिवांगी तिवारी व षष्टम स्थान कोमल को जिलाधिकारी ने टैªक शूट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ही जिलाधिकारी के बेटे लव्यांश द्विवेदी द्वारा राष्ट्रगीतों पर संगीत धुन प्रस्तुत किया गया, जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 को अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास और बलिदान से आजादी मिली है, जिसके परिणामस्वरूप आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन सभी वीर-वीरांगनाओं के लिए हम सदैव नतमस्तक रहेंगे जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर यह लड़ाई लड़ी है। उन सबके भारत वर्ष के सुनहरे भविष्य के लिए कुछ सपने थे स्वतंत्रता दिवस एक अवसर है जब हम उन सपनों को साकार करने के लिए ईमानदारी, सच्चाई, पूर्णनिष्ठा और सदभावना से अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें, ताकि उनका बलिदान व्यर्थ न जाए। उन्होने यह भी बताया कि आजादी के लगभग 80 वर्ष पूर्ण होने को है। इस दौरान इस देश ने अनेक उपलब्धियों को हासिल किया है। इसी क्रम में इस जनपद श्रावस्ती ने भी कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किया है। विगत चार बार से आई0जी0आर0एस0 रैंकिंग में प्रथम स्थान एवं सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है, जिनके अथ्थक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। उन्होने कहा कि जनपद श्रावस्ती में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर अन्तिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिससे देश के साथ-साथ इस जनपद को भी विकसित बनाया जा सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान चलाकर घर-घर तिरंगा फहराया गया है, जो कि एक बहुत सराहनीय कदम है, जिससे निश्चित ही देश की एकता व अखंडता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी है।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को पर्व की तरह मनाना चाहिए। देश के तमाम वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई है, उन्हें पूरा देश हमेशा श्रद्धासुमन अर्पित करता रहेगा। उन्होने कहा कि देश को अपनी संप्रभुता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे वीर सैनिक जो कठिन परिस्थितियों एवं दुरूह वातावरण में हमारे देश की सुरक्षा कर रहे हैं, यह दिवस एक अवसर है कि हम उनका स्मरण करें एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करें।कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में जिलाधिकारी ने नशामुक्ति अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलायी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक अनूप तिवारी, कलेक्ट्रेट नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, सदभावना सेवा संस्थान के योगेन्द्रमणि त्रिपाठी, सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया तथा ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त घरों/प्रतिष्ठानों, शहीद स्मारकों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन भिनगा से भिनगा बाजार तक तिरंगा रैली निकाली गई।
