आपातकालीन सेवाए यूपी-112 द्वारा जारी रैंकिग में श्रावस्ती पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्रावस्ती (RN भारत समाचार) पुलिस महानिदेशक आपातकालीन सेवाए यूपी-112 द्वारा जनपदीय रैंकिग पोर्टल की प्रगति के सम्बन्ध में वर्ष 2025 की अर्द्धवार्षिक रैंकिंग जारी की गयी है जिसके क्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी 112 के माध्यम से आमजन की सहायता को त्वरित, और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे। जिसके कम में यूपी-112 द्वारा 1. awareness (जागरूकता) 2.motivation (प्रेरणा), 3.transparency (पारदर्शिता) 4. performance benchmarking (प्रदर्शन तुलना), 5. resource allocation (संसाधन आवंटन), 6. goal achievement (लक्ष्य प्राप्ति), 7.accountability (जबाब देही) आदि बिन्दुओं के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रैंकिग पोर्टल में जनपदों की रैंकिंग की जा रही थी, जिसके क्रम में वर्ष 2025 की अर्द्धवार्षिक रैंकिग की समीक्षा की गयी है।समीक्षोपरांत जनपद श्रावस्ती ने प्रदेश में 12वीं रैंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया है।माह जुलाई में यूपी-112 का प्रदर्शन माह जुलाई में जनपद में कुल 3589 इवेंट प्राप्त हुये जिसका औसत रिस्पांस टाइम 06.38 मिनट रहा है। माह जुलाई में आल ओवर 100 अंको में से 94.85 अंक प्राप्त कर जनपद श्रावस्ती *जोन में प्रथम स्थान व प्रदेश में 06 वें स्थान पर रहा।माह जुलाई मे जनपद के समस्त थानो के इवेंट क्लोसर सिस्टम आईडी पर 229 इवेंट प्राप्त हुये जिनको थानो द्वारा शत- प्रतिशत निस्तारित किया गया।माह जुलाई में कालर संतुष्टि का प्रतिशत – 89.47 ,79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न उत्कृष्ट सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किए गए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए यूपी 112 आपातकालीन सेवाओं में विगत 06 माह के उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम हेतु पुलिस महानिदेशक, डायल 112 द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र डायल 112 में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी 1. मु0आ0 राजेश यादव 2. आ0 बलवंतलाल राव 3. आ0 गौरव कुमार 4. आ0 सोनू कुमार 4. आ0 अनिकेत कुमार 5. आ0 योगेश कुमार । पीआरवी द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्वाधिक बार “PRV of the Day” अर्जित करने हेतु पुलिस महानिदेशक, डायल 112 द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र डायल 112 में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी 1. मु0 आ0 प्रमोद चौधरी 2. आ0 राहुल कुमार 3. आ0 देवानंद मिश्रा। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता जनपद श्रावस्ती के य़ूपी-112 के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, यूपी-112 प्रभारी रामनवल यादव व यूपी-112 में नियुक्त पुलिस कर्मियो की मेहनत, लगन और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी जनसुरक्षा, महिला सम्मान, अपराध नियंत्रण और मजबूत कानून व्यवस्था के लिए इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
