सशस्त्र सीमा बल ने उल्लासपूर्वक मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस
श्रावस्ती (RN भारत समाचार)79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का नेतृत्व कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने किया।समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें द्वितीय कमान अधिकारी ललेंद्र रत्नाकर, उप कमान्डेंट पियूष सिन्हा, सोनू कुमार,गोबर्धन पुजारी, सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कमान्डेंट ने ध्वजारोहण कर सलामी दी और जवानों को संबोधित करते हुए देश की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। तत्पश्चात महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल का स्वतंत्रता दिवस संदेश जवानों को सुनाया गया।
इस अवसर पर सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बलकर्मियों को मेडल, पुलिस मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही वाहिनी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सभी सीमा चौकियों पर भी ध्वजारोहण किया गया तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त 62वीं वाहिनी एस.एस.बी. भिनगा की ओर से सीमा पर तैनात नेपाल APF एवं पुलिस के जवानों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं और मिठाई भेंट की गई।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़ा खाने का आयोजन किया गया । जिसमें श्री अजय कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी श्रावस्ती, श्री घनश्याम चौरसिया पुलिस अधीक्षक श्रवस्ती और वाहिनी के समस्त अधिकारी व जवान सहित संदीक्षा सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले रंगारंग प्रस्तुतिकरण रहे, जिनमें भोजपुरी फिल्मी गीत, असम का पारंपरिक बिहू नृत्य, महाराष्ट्र का लेजिम नृत्य और देशभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक नृत्य विशेष रूप से सराहे गए।इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी, जवान, संदीक्षा सदस्य, बच्चे एवं भारी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे और स्वतंत्रता दिवस को देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
