सदस्या ने जिला प्रोबेशन कार्यालय में नवनियुक्त 15 कार्मिकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं हो मुहैया-डा0 प्रियंका मौर्या
श्रावस्ती, (RN भारत समाचार)उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उन्होने वन स्टाप सेंटर हेतु 06, बाल संरक्षण इकाई 05 एवं हब्स फार इम्पावरमेंट ऑफ वीमन 04 के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा बेहतर ढंग से दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। तदोपरान्त सदस्या ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट कैम्पस के पीछे बनाए गए वन स्टॉप सेंटर आप की सखी (आशा ज्योति केन्द्र) का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गई। इस दौरान वन स्टाप सेंटर में इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा था, जिस पर सदस्या ने कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने वन स्टाप सेंटर पर आने वाली महिलाओं/बालिकाओं को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मुहैया कराते रहने का निर्देश दिया है। उक्त अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
