एसकेएस कालेज सबलापुर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
बहराइच। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में शनिवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। नर्सिंग के छात्राओं द्वारा कृष्ण – राधा की झांकियां सजाई और गीत,भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। रात्रि 12 बजे भगवान जन्म के बाद सभी छात्रों ने आरती कर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान वार्डन सावित्री सिंह, छात्रा दीपिका शुक्ला, प्रियंका मिश्रा,मांशी, अर्चना तिवारी, शांति वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, ज्योति आर्या, विनीता वर्मा,एकता तिवारी,अंशिका,काजल, आकांक्षा,जूही,साधना,निशा,नेहा मौजूद रहीं।
