बहराइच कैसरगंज तहसील सभागार में सोमवार के दिन संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Listen to this article

कैसरगंज बहराइच
कैसरगंज तहसील सभागार में सोमवार के दिन संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया उपरोक्त समाधान दिवस के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ सीडीओ मुकेश चंद्र ने समाधान दिवस में आए फरियादियों की 95 जन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संबंधित विभागीय जैसे पुलिस,व राजस्व के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के लंबित पांच मामलों को तुरंत निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपरोक्त के क्रम आयोजित तहसील दिवस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक देवाशीष सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच डीएम अक्षय त्रिपाठी के खेल मैदान प्राथमिकता देते हुए छः सूत्रिए मांग करने भी सौंपा है। जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के “प्रांतीय कार्यकर्ता” आदर्श शुक्ला, “जिला संयोजक” एबीवीपी देवाशीष सिंह, “तहसील संयोजक” क्षितिज सोनी,रुद्राश,वीर,अंकित,जितेंद्र,निशांत,
शिवांशु,रविकांत,दिव्यांश,सूरज,प्रिंस,सौरभ आदि कार्यकर्ताओं छात्राओं उपस्थिति रही। उपरोक्त के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक देवाशीष सिंह ने कहा खेल मैदान से कमतर पर समझौता नहीं अगर जिला प्रशासन कैसरगंज को खेल मैदान नहीं देता है तो आने वाले समय में हम किसान आंदोलन को और बड़े स्तर पर करेंगे।उन्होंने ने यह भी कहा कि खेल मैदान एवं कैसरगंज कम समस्याओं को लेकर हम पिछले तीन वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं लेकिन तहसील प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है हम इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हैं।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now