अब होगा हर बच्चे का अधिकार सुरक्षित।
आज देहात इंडिया के तत्वावधान में जनपद श्रावस्ती के गिलौला ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोरमा परसिया के ग्राम पंचायत भवन में किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा) अधिनियम 2015 में उल्लिखित उपबंधों के आधार पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण एवं संस्थागत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बच्चों से जुड़े मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक का मूल उद्देश्य ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य एवं संबंधित हितधारकों द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी, साइबर अपराध तथा बच्चों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा करना था। इस दौरान यह भी बताया गया कि शिक्षा, बाल अधिकार, बच्चों का स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे विषयों पर सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
सहायक पुलिस बाल कल्याण अधिकारी ने उपस्थित लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 और 1090 की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपके गांव में किसी प्रकार का बाल अधिकार से जुड़ा मामला हो, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस एवं संबंधित विभाग को पूर्व में ही अवगत कराएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
बैठक में उपस्थित शिक्षक अशोक कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय का एक कमरा जर्जर स्थिति में है, जिसकी छत गिरने की आशंका है। इस पर उन्होंने ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि कक्ष की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके।
इसी क्रम में आशा कार्यकत्री तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की गई। इसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर केवाईसी (KYC) कराना आवश्यक है, और जिन लोगों का केवाईसी पूरा नहीं होगा उन्हें आगे चलकर राशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
बैठक में विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शौचालयों की साफ-सफाई, बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करना। ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि पंचायत द्वारा विद्यालय और पंचायत भवन की नियमित सफाई कराई जाएगी तथा टूटे हुए छत का शीघ्र निर्माण करने का कोशिश की जाएगी तथा बच्चों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में ग्राम प्रधान सीतापति, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी महिला उप निरीक्षक मीना त्रिपाठी, आशा लक्ष्मी पाठक, अध्यापक अशोक कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता देवी, पंचायत सहायक रीता देवी, बाल संसद के सदस्य निखिल मिश्रा, देहात संस्था से जिला समन्वयक मोहम्मद यूसुफ़ एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रमेश शुक्ला, अन्य ग्रामवासी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।












