गणेश पूजा व 12 रबी उल अव्वल पर शांति व भाईचारे का संदेश, इकौना थाना में पीस कमेटी बैठक संपन्न
श्रावस्ती इकौना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडे की अध्यक्षता में गणेश पूजा व 12 रबी उल अव्वल पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी, चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासदगण, व्यापारी तथा सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।थाना प्रभारी ने जनता से अपील की कि सभी आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगा। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने भी प्रशासन को विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति इस बार भी दोनों त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होंगे।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नसीम चौधरी, नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल कन्हैया कसौधन, बाबू इटौंझा, जालिम खान, सिराज खान, सभासद अर्जुन गुप्ता, शकील राईनी, प्रतिनिधि ननके कमरुद्दीन, जयप्रकाश सोनी, उबैद खान, संजय गुप्ता, नगर मंत्री सत्य प्रकाश गुप्ता, सद्दाम , रईस हशमती सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।












