नवाबगंज के बनकसही गांव के पास भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल।

Listen to this article

नवाबगंज के बनकसही गांव के पास भारत नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल।

नवाबगंज, बहराइच, नवाबगंज क्षेत्र को नेपाल सीमा से जोड़ने वाली नूरी चौराहा होते हुए होलिया संपर्क मार्ग बनकसही गांव के पास बदहाल आवागमन में हो रही परेशानी धनीराम यादव, उदय राज, नसीम बेग, शमशेर खान आदि ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल सीमा को जोड़ने वाली बाबागंज, मल्हीपुर संपर्क मार्ग से होते हुए नूरी चौराहा से नेपाल सीमा तक होलिया गांव से 6 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग बनकसही गांव के पास काफी बदहाल है। मार्ग पर जल भराव के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों के आवा गमन के साथ-साथ पैदल चलना दुश्वार है ।
इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियंता से शिकायत जी की जा चुकी है। कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। मार्ग की मरम्मत न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now