बहराइच जिले में 30/8/025 को युवती लापता अभी तक नहीं लगा पता। बहराइच जिले के थाना राम गांव के अंतर्गत चौकी गंभीरवा के ग्राम बड़हिया का मामला आया सामने युवती राधा देवी घर से निकली थी शौच के लिए इसके बाद वह लापता पिता राम सनेही पाल और परिवार के लोग काफी परेशान थाने में दी गुमशुदी की तहरीर अभी तक नहीं चला कोई सीनाक शेष रिपोर्ट।












