कटरा स्थित डॉक्टर बंगाली पर फोडे के इलाज के नाम पर 8 हजार रुपए हड़पने तथा गाली-गलौज व धमकी देने का लगाया आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा
श्रावस्ती(RN भारत समाचार)थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित बंगाली क्लिनिक के डॉक्टर पर मरीज के परिजन ने इलाज के नाम पर रुपए हड़पने और गाली-गलौज कर भगा देने का गंभीर आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद रफीक रहमतुल्ला आदिवासी बर पूर्व दाखिला कटरा परगणावा, थाना इकौना ने थाना नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपने बेटे मोहम्मद समीर (जिसकी आंख के ऊपर फोड़ा था) का इलाज कराने के लिए डॉक्टर बंगाली को ₹8000 नगद दिए थे। डॉक्टर ने आश्वासन दिया था कि दवा करके बच्चा पूरी तरह ठीक हो जाएगा और आगे कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा। परिजन का आरोप है कि रुपए लेने के बावजूद बच्चे को कोई आराम नहीं मिला। जब उसने डॉक्टर से इलाज और रुपए को लेकर सवाल किया तो डॉक्टर ने क्लिनिक से गाली-गलौज करते हुए भगा दिया और धमकी दी कि “जो करना है करो”। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले पीड़ित पिता ने कहा कि इलाज के नाम पर दी गई भारी राशि से वह बेहद परेशान है, वहीं बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। उसने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।












