एसकेएस कालेज में फेयरवेल पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
जूनियर ने सीनियर छात्र-छात्राओं को दी विदाई
बहराइच। डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में गुरुवार को नर्सिंग के जूनियर छात्र-छात्राओं की ओर से फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग के सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन डा. सर्वेश शुक्ला रहें। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा डांस,गीत,विदाई गीत समेत अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग व पैरामेडिकल के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को मेडल व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा. सर्वेश शुक्ला व प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन बीएससी नर्सिंग की छात्रा वैदवी गुप्ता व जीएनएम की छात्रा ईशा तिवारी ने किया। इस मौके पर आयुर्वेद प्राचार्य डॉ आनंद कुमार चौरसिया, फार्मेसी प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्रा, नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर, मैनेजर आस्था शुक्ला, डा. शैलेन्द्र श्रीवास्तव,एकाउंट मैनेजर नीलेश तिवारी,ईशा वर्मा, प्रतिज्ञा पाठक, सुषमा गिरी,संगीता पाल, आंचल सिंह,सौम्या सिंह, लवीशा,फरहत खान, सौम्या, सुनिधि शुक्ला, कीर्ति मिश्रा, संगीता, फूलचंद्र डावरिया, मोहम्मद अशरफ,राहुल श्रीवास्तव, चन्दन,उदय वर्मा, पुष्पेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी समेत अन्य मौजूद रहें।
