राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड बहराइच का मीटिंग सा कुशल संपन्न। बहराइच रिसिया आज दिनांक 12.10.2025 को। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई बहराइच का सकुशल मीटिंग संपन्न हुआ और जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बहराइच में कहा कि पत्रकारिता के सामने सबसे बड़ी चुनौती है सच बोलने की कीमत देश दुनिया में ऐसे अनेक उदाहरण है जहां सच्चाई दिखने वाले पत्रकारों को डराया धमकाया या झूठे मुकदमों में फसाया जाता है जो कलम जनता के अधिकारों की रक्षा करती है वही कलाम सातों से सवाल पूछता है उसे पर ही हमला होता है पत्रकार का काम है सच को सामने लाना चाहे वह कितना भी कड़वा क्यों ना हो लेकिन जब पत्रकार की असुरक्षित महसूस करने लगे तब लोकतंत्र की जड़े कमजोर होने लगती है जिला अध्यक्ष ने कहा हमें एकजुट होकर या संदेश देना होगा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला हम सच्चाई की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेंगे। ब्यूरो रिपोर्ट धनीराम यादव












