ब्यूरो रिपोर्ट सूर्य वंश त्रिपाठी
जनपद बलरामपुर
तहसील तुलसीपुर के अंतर्गत
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत श्री महेंद्र नाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सूर्यकुंड से सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली, जो देवीपाटन बाजार, तुलसीपुर रोड होते हुए हरैय्या तिराहे तक पहुंची और पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
महंत मिथलेश नाथ योगी ने कलश यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। शाम को दीप प्रज्वलन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी बालक दास महाराज प्रवचन देंगे।
ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि प्रति वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है। महंत योगी ने देवीपाटन मंदिर को राष्ट्रीय ख्याति दिलाने, क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और धर्म के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके प्रयासों से मंदिर में विशाल धर्मशाला, गौशाला और साधु-संतों के लिए व्यवस्थाएं बनीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग हर वर्ष महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस वर्ष भी 11 नवंबर को मुख्यमंत्री के देवीपाटन आगमन की संभावना जताई जा रही है।
कलश यात्रा में कोठारी यादनाथ योगी, ज्ञानी नाथ योगी, सर्वेश जी महाराज, भाजपा नेत्री शेरवाली शुक्ला, गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा, सभासद मीना किन्नर, अरुण कुमार गुप्ता,पंकज सिंह, विक्की गुप्ता, अरुण देव आर्य, रितेश द्विवेदी, अजय कुमार पांडे, मनोज यादव, बृजेश पांडे, प्रभावी निरीक्षक राजकुमार सिंह, देवीपाटन पुलिस चौकी प्रभारी अमर सिंह, मंदिर सुरक्षा चौकी प्रभारी रामकुमार पांडे,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।












