नगर पालिका परिषद पूरनपुर के तत्वाधान में *सोशियोवाईटल नेटवर्क फाउंडेशन

Listen to this article

*ब्रेकिंग पीलीभीत*

आज *नगर पालिका परिषद पूरनपुर के तत्वाधान में *सोशियोवाईटल नेटवर्क फाउंडेशन* की टीम द्वारा *PM राजकीय बालिका इंटर कॉलेज* में प्रधानाचार्य डॉक्टर वाहिदा खान के सहयोग से पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा महिलाओं की स्वच्छता के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना था।
जिसमें सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुछ बालिकाओं ने चित्रात्मक दृश्य बनाकर तथा कुछ लोगों ने निबंध के माध्यम से महिलाओं के जिम्मेदारी व स्वच्छता के प्रति महत्व को दर्शाया है।

*स्वच्छता में महिलाओं की भूमिका* बहुआयामी है, जिसमें जागरूकता फैलाना, स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करना, कचरा प्रबंधन में भाग लेना और मासिक धर्म स्वच्छता का ध्यान रखना शामिल है। वे समुदाय को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करती हैं, खुद भी स्वच्छ आदतों को अपनाती हैं और उद्यमिता के माध्यम से समाधान भी प्रदान करती हैं।
तथा कक्षा में उपस्थित सभी शिक्षक महोदय व बालिकाओं के साथ कचरा पृथक्करण के बारे में व होम कंपोस्टिंग और कचरे से होने वाले दुष्प्रभावों को साझा किया।
जिला संवाददाता वेद प्रकाश पीलीभीत से

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now