📰 कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था का चौकी प्रभारी ने किया निरीक्षण
संथालिया। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय ने SSB संथालिया के जवानों के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा निगरानी आदि की जानकारी ली।
चौकी प्रभारी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। पैदल गश्त दल, महिला पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस को लगातार निगरानी के लिए लगाया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि मेले में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम लगातार प्रयासरत हैं।
— ब्यूरो रिपोर्ट : धनीराम यादव, RN भारत समाचार












