✨ प्रेस विज्ञप्ति ✨
विषय :– भारत–नेपाल कमांडेंट स्तरीय समकक्ष बैठक : द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा
आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को 30वीं बटालियन, आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF), नेपालगंज, जिला–बांके (नेपाल) में भारत–नेपाल के मध्य कमांडेंट स्तरीय समकक्ष (काउंटरपार्ट) समन्वय बैठक सौहार्दपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा (उ.प्र.), 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच (उ.प्र.) तथा नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के मध्य पारस्परिक सहयोग, सीमा सुरक्षा समन्वय और द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने की निरंतर प्रक्रिया का महत्वपूर्ण चरण रही।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमांडेंट, 62वीं वाहिनी, एस.एस.बी., भिनगा द्वारा किया गया। भारतीय दल में उप कमांडेंट श्री अंजनि कुमार तिवारी,42वीं वाहिनी तथा उप कमांडेंट श्री सोनू कुमार,62वीं वाहिनी भी सम्मिलित रहे।
नेपाल की ओर से बैठक का संचालन श्री शोवाकान्त खनाल, पुलिस अधीक्षक, 30वीं बटालियन, ए.पी.एफ., नेपालगंज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ए.पी.एफ. नेपाल के उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम मणि अधिकारी भी उपस्थित रहे।
दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक अत्यंत सकारात्मक और मैत्रीपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई, जिसमें सीमा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल, सीमा सुरक्षा, आपसी विश्वास बढ़ाने तथा समन्वय को और अधिक मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक के माध्यम से भारत–नेपाल की सदियों पुरानी मैत्रीपूर्ण परंपरा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊर्जा एवं दिशा प्रदान की।












