श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट प्रियव्रत मिश्रा
विषय :– विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं मिलेट्स मेले का आयोजन
आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा द्वारा जागरूकता एवं सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम संदीक्षा सदस्यों के लिए साइबर फ्रॉड विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी की रोकथाम, सुरक्षित बैंकिंग एवं सोशल मीडिया उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य संदीक्षा सदस्यों को आधुनिक साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक बनाना रहा।
एड्स जागरूकता के संदर्भ में, विश्व एड्स दिवस की थीम एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान एचआईवी/एड्स के प्रसार, रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, मिथकों एवं उपलब्ध उपचारों से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी गई तथा सभी जवानों को “जानकारी, जागरूकता एवं संवेदनशीलता” को बढ़ाने का संदेश दिया गया।
श्री अमरेंद्र कुमार वरुण कमांडेंट 62वीं वाहिनी के निर्देशन एवं नेतृत्व में मुख्यालय के शिवाजी मैदान में मिलेट्स(श्री अन्न) मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कमांडेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण, संदीक्षा अध्यक्षा, संदिक्षा सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात संदीक्षा अध्यक्षा एवं कमांडेंट वरुण द्वारा फूड स्टॉल का भ्रमण कर श्री अन्न से बनाएं गए स्वादिष्ट व्यंजनों, के फायदे के विषय में जानकारी दी, और कहा कि मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी का अपने खाने में प्रयोग करना चाहिए इनमें प्रचूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी ललेंद्र रत्नाकर, उप कमांडेंट सोनू कुमार, सहायक कमांडेंट अमित शर्मा, अधीनस्थ अधिकारी, संदीक्षा सदस्य एवं बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।












