ब्यूरो रिपोर्ट धनीराम यादव
आज 2 दिसंबर 25 को थाना नवाबगंज जनपद बहराइच शसक्त नारी के मिशन शक्ति पांचवा चरण के तहत थाना नवाबगंज की गठित मिशन शक्ति की टीम द्वारा अंतर्गत कस्बा नवाबगंज में उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजनाऐं एवं बालिकाओं व महिलाओं संबंधित समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया तथा टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108…. Etc व साइबर संबंधित मअपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई
म उप नि इशरत जहां
म आ सुप्रिया पाल












