नाबालिग के अपहरणकर्ता को पुलिस ने भेजा जेल
नवाबगंज बहराइच नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटिया गांव निवासी एक 15 वार्षिये बालिका को एक सप्ताह पूर्व जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर के ग्राम शंकर पुर निवासी युवक श्याम कुमार पुत्र दयाराम बहला-फुसलाकर भगा ले गया है युवक व बालिका का लोकेशन पंजाब में मिला था सीमा पर स्थित समतलिया पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सोनकर के अथक प्रयास के बाद पुलिस हरकत में आई और अपहृत बालिका को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर
धारा 137(2) bns धारा 87 Bnsमे जेल रवाना किया












