स्वामी विवेकानंद जयंती पर गूंजा राष्ट्रसेवा का संदेश, गौतम बुद्ध काह्ना जन सेवा संस्था ने निकाली रैली
इकौना! श्रावस्ती जनपद के इकौना कस्बे में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गौतम बुद्ध काह्ना जन सेवा संस्था के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया और हाथों में भगवा ध्वज लेकर राष्ट्रसेवा, समाज सुधार एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था द्वारा विचार गोष्ठी एवं नशा मुक्ति अभियान भी चलाया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने, युवाओं को नशे से दूर रहने तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। आयोजन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इकौना–श्रावस्ती के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजनों से युवाओं में सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की भावना मजबूत होती है।












