बहराइच में विनोरा मार्केटिंग प्रा. लि. के माध्यम से मौर्या डिस्ट्रिक्ट फ्रेंचाइजी का भव्य उद्घाटन
बहराइच।दिनांक 17 जनवरी, 2026 को शहर बहराइच में विनोरा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से मौर्या डिस्ट्रिक्ट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार यादव जी, जिला सांख्यिकीय अधिकारी, श्रावस्ती ने फीता काटकर फ्रेंचाइजी का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में विनोरा मार्केटिंग के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्लैटिनम डायरेक्टर दिलीप वर्मा, राम निवास वर्मा, अनूप पटेल के साथ ही गोल्ड डायरेक्टर दिनेश कुमार सिंह, राम लखन, गुफरान, पंकज तिवारी सहित विनोरा के अनेक सक्रिय लीडर्स एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विनोरा मार्केटिंग जैसे संस्थान युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मौर्या डिस्ट्रिक्ट फ्रेंचाइजी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में विनोरा के वरिष्ठ लीडर्स ने कंपनी की कार्यप्रणाली, उत्पादों की गुणवत्ता तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मौर्या डिस्ट्रिक्ट फ्रेंचाइजी के माध्यम से जिले में बेहतर सेवाएं, रोजगार के नए अवसर और व्यवसायिक विस्तार को गति मिलेगी।
समारोह के दौरान उपस्थित लीडर्स एवं कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों का आपसी संवाद और फोटो सत्र आयोजित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजकों ने सभी सहयोगियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।












