राष्ट्रीय समाज सेवा दल (हिन्दू आर्मी) की टीम

Listen to this article

राष्ट्रीय समाज सेवा दल (हिन्दू आर्मी) की टीम ग्राम पंचायत – बेलहरी, थाना-सिरसिया, जिला-श्रावस्ती(उ.प्र.) का निरीक्षण करने पहुंची!
मौके पर तमाम लोग ने बताया कि विवादित स्थल ” प्यारे बाबा ” की समाधि थी! और प्यारे बाबा बचपन से संत थे! विवादित स्थल को कुछ बाहरी मुस्लिमों ने मजार में तब्दील कर दिया है और यहां से तमाम प्रकार से जिहाद जैसे धर्मान्तरण,लव जिहाद चला रहे हैं!
राष्ट्रीय समाज सेवा दल (हिन्दू आर्मी) के अध्यक्ष प्रेम नरायन पाण्डेय जी ने कहा कि अगर मजार को खत्म नहीं किया गया तो हमारे संगठन के द्वारा कठोर कदम उठाया जाएगा!
वहीं “राष्ट्रीय महासचिव” लक्ष्मी निवास तिवारी ने जनता को आश्वासन दिया कि जबतक मजार को हटाकर प्यारे बाबा की मूर्ति स्थापित कराया जायेगा!
विवादित स्थल पर हजारों की संख्या एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे! संगठन के पदाधिकारी
अनिल त्रिपाठी “उपाध्यक्ष”,
नागेश्वर पाण्डेय, विष्णु चन्द शर्मा, जगदंबा शर्मा, कमलेश यादव,हरी ओम , अंकित कुमार,समर मिश्रा “जिला अध्यक्ष” , उदय प्रताप तिवारी उमा शंकर एवं तमाम लोग उपस्थित रहे!

सहज वर्मा की रिपोर्ट

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now