प्रयागराज की इना फ्लोरा सिंह ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

Listen to this article

प्रयागराज की इना फ्लोरा सिंह ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव
मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस 2026 की फर्स्ट रनर-अप बनीं, मिसेज चार्मिंग व बेस्ट इंट्रोडक्शन का खिताब जीता
लखनऊ गीतांजली
प्रयागराज की इना फ्लोरा सिंह ने मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ एक्सीलेंस 2026 (सीजन–3) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप का सम्मान प्राप्त किया। अपनी गरिमामय प्रस्तुति, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व के बल पर उन्होंने न केवल निर्णायक मंडल का दिल जीता, बल्कि “मिसेज चार्मिंग” एवं “बेस्ट इंट्रोडक्शन” जैसे विशेष खिताब भी अपने नाम किए।
इना फ्लोरा सिंह वर्तमान में प्रयागराज स्थित एक शिक्षण संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने यह सिद्ध किया है कि महिलाएँ शिक्षा, संस्कृति और व्यक्तित्व विकास के हर मंच पर समान रूप से उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। बतौर मुख्य अतिथि
प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने विजेताओं को ताज पहनाया।कार्यक्रम लखनऊ के एक निजी होटल रेंगनेट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन डॉ आकांक्षा गोगना क्रिएटिव आई फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now