*एसकेएस कालेज में सम्पन्न हुआ हिंदुस्तान ओलंपियाड का पेपर*
बहराइच । डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सबलापुर में शांतिपूर्ण ढंग से हिंदुस्तान ओलंपियाड का पेपर संपन्न हुआ। पेपर को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखे। चेयरमैन डा. सर्वेश शुक्ला, डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला,आयुर्वेद प्राचार्य डा. सतीश कुमार त्रिपाठी, फार्मेसी प्राचार्य डा. अशोक कुमार त्रिपाठी, नर्सिंग प्राचार्य हरीश नागर, डा. चंद्रशेखर,डा. मनीष कुमार,डा. मुकेश माहिच,एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश श्रीवास्तव, विशाल सिंह, सुजानशील श्रीवास्तव, अरुण जायसवाल, राहुल पांडेय,सौम्या सिंह,सुषमा गिरी, फरहत खान ने सहयोग किया।
*हिंदुस्तान ओलंपियाड में बोले परीक्षार्थी*
पहली बार हिंदुस्तान अखबार की ओर से कराई जा रही ओलंपियाड में हिस्सा लिया है। ओलंपियाड के सभी प्रश्नों को हल किया है। हिंदुस्तान अखबार का ये पहल अच्छा है। परीक्षा देकर अच्छा लगा। आगामी ओलंपियाड में सभी छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभाग करना चाहिए।
*वैदवी गुप्ता, छात्रा*
*एसकेएस कालेज सबलापुर*
हमको भी हिंदुस्तान ओलंपियाड में बैठने का मौका मिला है। इस पेपर से बच्चों के बौद्धिक विकास और उनके भविष्य को संवारने का सही दिशा दी दिखायेगा। हिंदुस्तान अखबार का ये सराहनीय कदम है।
*वर्तिका पांडेय, छात्रा*
*एसकेएस कालेज सबलापुर*












