जनपद श्रावस्ती।
दिनांक 17.02.2023
सूरज वर्मा की रिपोर्ट
क्राइम ब्रांच व थाना सिरसिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना सिरसिया में हुई नृशन्स व ब्लाइन्ड मर्डर व चोरी की घटना का 48 घण्टे में खुलासा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार
थाना सिरसिया क्षेत्र में दिनांक 14/15/02/2023 की रात्रि में ग्राम जमुनी कलां में चार घरों में चोरी व गांव के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति के हत्या की घटना घटित हुई थी। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर स्थित का जायजा लिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 32/2023 धारा 380,411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 33/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा श्री अतुल चौबे के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण हेतु क्राइम ब्रांच सहित 03 टीमें बनायी गयी थी। क्राइम ब्रांच व थाना सिरसिया पुलिस के अथक प्रयास से मात्र घटना के 48 घण्टे के अन्दर अज्ञात हत्या का सफल अनावरण करते हुये पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
थाना सिरसिया में दिनांक 14/15/02/2023 की रात्रि में ग्राम जमुनी कलां में चार घरो में चोरी व गांव के बाहर एक अज्ञात नाम पता व्यक्ति के हत्या की घटना घटित हुई थी। मृतक की पहचान सुखराम उर्फ सूर्रा पुत्र भग्गन कोरी निवासी लखाही खास थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती के रूप में उसकी पत्नी व भाई राजकुमार व परिजनो द्वारा की गयी थी मृतक थाना सोनवा का एच0एस0 30(ए) है जिसके विरूद्ध थाना सोनवा में 12 मुकदमें विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है। विवेचना व संकलित साक्ष्य से 04 अभियुक्त प्रकाश में आये थे।
आज दिनांक 17.02.2023 को क्राइम ब्रांच व थाना सिरसिया पुलिस संयुक्त टीम चिल्हरिया मोड़ पर मौजूद थी। जहां मुखबिर की सूचना मिली की तीन संदिग्ध व्यक्ति राजपुर मोड़ से चिल्हरिया मोड़ की ओर आ रहे हैं इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम सक्रिय हुयी तथा गिरफ्तारी हेतु गाड़ाबन्दी करते हुये संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्तों को कुछ भनक लगते ही अभियुक्त द्वारा चलायी गयी देशी तमन्चे से गोली पुलिस पार्टी के प्रभारी निरीक्षक सिरसिया श्री योगेन्द्र राय के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी जिससे वे बाल बाल बचे, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर में अभियुक्त ननकऊ के बायें पैर में गोली लगी। अभियुक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया भेजा गया जहां जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। अभियुक्त ननकऊ मौर्या पुत्र प्यारेलाल निवासी मदरहवा थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभि0 ननकऊ मौर्या शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना को0 भिनगा का एच0एस0न0 91(ए) है। जिसके विरूद्ध थाना को0भिनगा में विभिन्न धाराओं में 06 मुकदमें पंजीकृत है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाते हुये भागने में सफल हुये जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
बरामदगी:-
1.01 अदद तमन्चा देशी 315 बोर,
2.01 अदद खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.01 अदद मोटर साइकिल पल्सर UP 46L 9948
4.7000 रूपये नगद
5. 03 अदद मोबाइल
मृतक सुखराम उर्फ सुर्रा का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 187/02 धारा 307, 401 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 190/02 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3. मु0अ0सं0 66/03 धारा 110 सीआर0पी0सी0 थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
4. मु0अ0सं0 191/04 धारा 110 सीआर0पी0सी0 थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
5. मु0अ0सं0 240/05 धारा 60 एक्साइज एक्ट थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
6. मु0अ0सं0 416/05 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
7. मु0अ0सं0 523/07 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
8. मु0अ0सं0 494/08 धारा 457, 380 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
9. मु0अ0सं0 1752/15 धारा 401 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
10. मु0अ0सं0 1753/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
11. मु0अ0सं0 22/19 धारा 457, 380 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
12. मु0अ0सं0 64/19 धारा 457, 380 भादवि थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
अभियुक्त ननकऊ मौर्या का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 108/22 धारा 457, 380 भादवि थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. मु0अ0सं0 112/22 धारा 457, 380 भादवि थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
3. मु0अ0सं0 117/22 धारा 457, 380 भादवि थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
4. मु0अ0सं0 128/22 धारा 3/25 भादवि थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
5. मु0अ0सं0 487 / 22 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
6. मु0अ0सं0535/22 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना को0भिनगा जनपद श्रावस्ती
7. मु0अ0सं032/2023 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
8. मु0अ0सं0 33/2023 धारा 302 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
9. मु0अ0सं0 34/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
10. मु0अ0सं0 35/2023 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार राय थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
2. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष जाट स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
3. व0उ0नि0 श्री फिरतू यादव थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
4. का0 विमलेश थाना सिरसिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
5. कां0 गोविन्द थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
6. कां0 वेद प्रकाश मौर्या थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
7. कां0 रजनीश यादव थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
8. का0 विनोद कुमार थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती
9. कां0 कुलदीप स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
10. कां0 दिलीप स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
11. कां0 राकेश स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
12. कां0 विवेक स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
13. कां0 आलोक सिंह स्वाट टीम जनपद श्रावस्ती
14. का0 नवनीत सिंह सर्विलांस सेल श्रावस्ती
