*राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने नवनिर्मत एयरपोर्ट व विद्यालय का किया निरीक्षण* *
श्रावस्ती 22 फरवरी,2022।राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान बुधवार को श्रावस्ती पहुंचे। सुबह दस बजे जिले में पहुंचे सम्मान अफरोज ने सबसे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र कुमार शुक्ला के इकौना स्थित आवास पर पहुंच कर उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर क्षेत्र की गतिविधियों पर चर्चा की। इसके बाद विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय भिट्टी का आकास्मिक निरीक्षण कर छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर को परखा। जहां पर बच्चों ने आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज के सवालों का सरलता पूर्वक जवाब दिया। इस दौरान बच्चों का शैक्षिक स्तर, विद्यालय की साफ सफाई आदि संतोष जनक पाया गया। इस दौरान एबीएसए प्रिया पाठक समेत समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। इसके बाद आयोग के सदस्य ने निर्माणाधीन श्रावस्ती एयरपोर्ट का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां पर उन्होंने संत्री पोस्ट, गार्ड रूम, पंप रूम, मेट ऑफिस, लगेज रूम, बाउंड्री वॉल के साथ ड्रेन आदि का निरीक्षण निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर निदेशक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया सत्येंद्र यादव उपस्थित रहे।
