सीमावर्ती गांवों में शुरू हुई मोबाइल नेत्र जांच सेवा

Listen to this article

*सीमावर्ती गांवों में शुरू हुई मोबाइल नेत्र जांच सेवा*
श्रावस्ती, 24 फरवरी, 2023। सू0वि0। अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रास सोसायटी/ जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जनपद के सीमावर्ती गांवों में मोबाइल नेत्र सेवा के माध्यम से ग्रामीणों की नेत्र जांच शुरू की गयी है। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे गांव जो बिल्कुल सीमाओं पर स्थित हैं। उनके नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए उनके गांव में ही नेत्र जांच हेतु राधेलाल हरिनारायण चौरिटेबल ट्रस्ट बहराइच द्वारा एक मोबाइल नेत्र सेवा वैन उपलब्ध कराई गयी है जो कि सीमावर्ती गांवों में जाकर वहां के नागरिकों की नेत्र जांच करेगी। ग्रामीणों को निशुल्क चश्मे व दवायें भी संस्था की ओर से निःशुल्क प्रदान की जायेंगी। जिसमें सशस्त्र सीमा बल की टीम द्वारा नेत्र जांच टीम का सहयोग भी किया जायेगा।
जिसके तहत आज रज्जू भैया मोबाइल नेत्र सेवा द्वारा सीमावर्ती गांव ककरदरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेत्र जांच की गयी। जिसमें 232 ग्रामीणों की जांच की गयी। 50 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मा व सभी को निशुल्क दवा भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी, एस0एस0बी0 कमांडर विश्व राजीव कुमार, नेत्र परामर्शदाता प्रभाकर मिश्र, अटेंडेंट सत्यव्रत शुक्ला, उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now