*समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बना भुसैला ग्रामीणों ने किया कब्जा*
श्रावस्ती
नजीर अहमद की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र जमुनहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालापुर मजरा रेतहिया में बने समुदाय स्वास्थ्य उपकेंद्र आज से तकरीबन 15 वर्ष पूर्व में जिसको ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उसमे भूंसा रखना व पशुओं को बांधा जा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह समुदाय स्वास्थ्य उपकेंद्र बालापुर जबसे बना हुआ है तबसे अब तक न तो कोई डाक्टर नियुक्ति हुआ है और न ही कोई ए एन एम की पोस्ट हुई है और न ही कोई यह कैम्प लगाकर किसी व्यक्ति को औषधि दिया इसे अगर देखा जाए तो सिर्फ तो सिर्फ सरकारी धन का दुर्पयोग किया रहा है अब देखना यह है कि इस की प्रकाश में आने के उपरांत अधिकारियों की नजर जाती है या नहीं
