रिसिया थाना क्षेत्र में मवेशी चोर गैंग हुआ सक्रिय
रिपोर्ट – गनेश प्रसाद
बहराइच जिले में रिसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवेशी चोर गैंग सक्रिय हो गया है। देर रात होते ही मवेशी चोर चोरी करने में सफल हो जाते हैं और मवोशियों को चुराकर वाहन पर लादकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।
थाना रिसिया क्षेत्र में इटकौरी गांव निवासी इरफान खां पुत्र नसीम खान ने बताया है कि घर के बाहर खूंटे से दस बकरें एवं बकरी बंधी हुई थी और रविवार देर रात को मवेशी चोरों ने इन सभी बकरी बकरों को खोलकर तथा वाहन पर लादकर फरार हो गए हैं। सोमवार सुबह जब घर के लोग जगे तो सभी बकरें एवं बकरियां गायब थीं। आसपास में काफ़ी तलाश करने पर कुछ पता नहीं लगा,तब इसकी सूचना थाने में तहरीर देकर की गई।
शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन व जांच कर रही है।
