क्षेत्राधिकारी पयागपुर की उपस्थिति में भ्रमण किया गया रिसिया शहर,
और दिया गया सुरक्षा का संदेश
रिपोर्ट दरोगा वर्मा
जनपद बहराइच के रिसिया शहर में आगामी त्यौहार को लेकर होलिका दहन एवं शवे ए बारात पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राव के मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक रिसिया शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे रिसिया शहर का पैदल गस्त करते हुए भ्रमण किया, और रिसिया शहरवासियों को सकुशल आगामी पर्व को संपन्न कराए जाने हेतु आश्वस्त किया तथा उपस्थित सभी सम्मानित जनों से शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न कराए जाने की अपील की और प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि आगामी त्यौहार में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगी तथा विधिक कार्यवाही करके परियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा आगामी त्यौहार में याद किसी भी प्रकार की संख्या बाधा उत्पन्न होने का संदेह होने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करें रिसिया पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी और हरसंभव पुलिस प्रशासन जनता की मदद करेगी अतः आप लोग निश्चिंत होकर शांतिपूर्वक आगामी त्यौहार की तैयारी करके पर्व को सकुशल संपन्न कराएं।
