आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

Listen to this article

आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर,
उप जिलाअधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी पयागपुर के मौजूदगी में शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन

राकेश कुमार की खास रिपोर्ट 

जनपद बहराइच के रिसिया थाना परिसर में त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार जिले के थाना रिसिया परिसर में उप जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी पयागपुर के मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक रिसिया के कुशल नेतृत्व में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू तथा मुस्लिम दोनों धर्म के त्योहारों को शांतिपूर्वक व बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। शांति समिति बैठक में मौजूद उप जिलाधिकारी महोदय ने आम जनमानस को शांतिपूर्वक होली वह सब ए बारात संपन्न कराए जाने की अपील की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा और हमारी समस्त पुलिस टीम बवाल तथा उपद्रव करने वालों के ऊपर नजर बनाए रखेगी अतः आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया है कि हमारी पुलिस टीम शांति व्यवस्था को लेकर सदैव सक्रिय रहेगी तथा आप लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी दशा में आए हुए पर्व में व्यवधान की आशंका होने पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अवगत कराएं जिससे क्षेत्र में अमन चैन का माहौल बना रहे और शांतिपूर्वक होली व शबे बारात संपन्न हो सके।
शांति समिति बैठक में मौजूद सम्मानित जनों समाजसेवियों तथा ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि सभी लोग एकता मित्रता व सद्भाव की भावना से आने वाले होलिका दहन व सब ए बारात में शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनाएं तथा पर्व में किसी भी प्रकार की व्यवधान या उपद्रव की आशंका होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं और पुलिस प्रशासन आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
आइए चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत है शांत सुरक्षा समिति में अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक रिसिया के संबोधन का एक झलक

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now