*तेज़ रफ़्तार बाइक रिवाइडर से टकराईं युवक की हुई मृत्यु*
श्रावस्ती/थाना क्षेत्र मल्हीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कानीं बोझी मजरा प्रताप पुर का निवासी नईम पुत्र वारिस अली देर रात्रि तकरीबन आठ नौ बजे भेड़ैहिया की ओर से घर वापस आ आते समय ग्राम पंचायत सागर गांव मजरा मुरैला के पास मर्जिनल रोड पर बाइक संख्या UP 46 E 2688 अनियंत्रित होकर रिवाइडर से जा टकराईं जहां पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं राहगीरों के सूचना पर पुलिस टीम मल्हीपुर मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया ऊ
