पत्रकार होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन,
और समारोह में पत्रकार एकता पर दिया गया बल,
काफी संख्या में पत्रकारों ने जुटकर ग्रामीणों को दिया एकता मित्रता एवं भाईचारे का संदेश
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले के विकासखंड रिसिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहडीहा में पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री एस पी मिश्रा एवं उपजा प्रदेश कमेटी के महासचिव श्री महेंद्र कुमार मिश्र जी उपस्थित रहें। पत्रकार होली मिलन समारोह में सभी पत्रकारों को माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और पत्रकार एकता पर बल देते हुए ग्रामीणों को एकता मित्रता अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया।
पत्रकार होली मिलन समारोह का संचालन आशीष शर्मा के द्वारा अनुशासित एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया गया और सभी पत्रकारों ने बहुत सुंदर तरीके से सम्बोधित किया।
संबोधन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री एसपी मिश्रा ने पत्रकार एकता पर जोर देते हुए बताया है कि सभी पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं अतः आप लोग निडर व निष्पक्ष सच्ची पत्रकारिता के द्वारा जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम करते हैं, और यदि कोई पत्रकार साथी को अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से प्रताड़ित व अपमानित किया जाता है तो उसे पत्रकार संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। इस समारोह में रिसिया थाना के पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है।
पत्रकार होली मिलन समारोह का समापन उपजा प्रदेश कमेटी के महासचिव श्री महेंद्र कुमार मिश्र ने पत्रकार एकता पर बल देते हुए किया, और इस होली मिलन समारोह में उमा शंकर गुप्ता पत्रकार राष्ट्रीय सहारा, उदल कुमार रिसिया न्यूज, आशीष शर्मा, दीपक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अफजल अब तक,गनेश प्रसाद, राकिया बेगम, धनीराम मौर्या, के साथ काफी संख्या में पत्रकार व ग्रामीण मौजूद रहे।
आइए चल चित्र के माध्यम से प्रस्तुत है सम्बोधन का एक अनुपम दृश्य
