खेत गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला,
और पांच मिनट तक संघर्ष कर बचाई अपनी जान
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में निशान गाढ़ा रेंज के अंतर्गत फकीरपुरी गांव निवासी एक महिला पर सोमवार को तेंदुए ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए संघर्ष कर तेंदुए से अपनी जान बचाई। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रिफर कर दिया गया है।
थारू जनजाति के रामप्रताप की पत्नी लल्लू देवी उम्र करीब 48 वर्ष जंगल के समीप स्थित अपने गेहूं की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत पर गई थी। सुबह करीब 11:00 बजे जंगल से निकलकर आए हुए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। लल्लू देवी हाथ में लाठी लिए हुए थी जिसके सहारे हमलेवर बाघ से भिड़ गई, और लगभग पांच मिनट तक उसका संघर्ष चलता रहा। संघर्ष के दौरान बाघ की दहाड़ तथा महिला की चीख-पुकार से आसपास के लोग जो अपने खेत में काम कर रहे थे। बाघ की दहाड़ और महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के किसानों ने हाका लगाना शुरू कर दिया, तथा लोगों की चहल कदमी के आहट से बाघ ने उसे छोड़कर जंगल की तरफ चला गया। घायल महिला खून से लथपथ हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी और सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी तारा शंकर यादव एवं वन दरोगा मनोज पाठक घटनास्थल पर पहुंच गए तथा लोगों को सतर्क रहने का सलाह दिया है।
