पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी ने आयोजिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा

Listen to this article

बहराइच जनपद के विकास खंड मिहींपुरवा के जनजातीय थारू समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुँच कर नारेबाजी करते हुए              प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पीसीएल और सहारा कम्पनी में जमा धन वापस दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों लोगों ने बताया कि उनका कई लाख रूपये फंसा हुआ है।

विकास खंड मिहिपुरवा के थारू जनजातीय गांव आंबा, बर्दिया और विशुनापुर के ग्रामीण बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि सहारा और पीसीएल कंपनी में उन सभी का रूपये जमा किया गया। 200 से अधिक लोगों का लाखों रूपये जमा करा लिया गया। अब उन्हीं का रूपये वापस नहीं किया जा रहा है। जबकि सभी ने मेहनत और मजदूरी कर भविष्य के लिए रूपए जमा किया था। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को ज्ञापन देकर जमा रूपये वापस दिलाए जाने की मांग की ।

इस दौरान राम प्यारी, पार्वती, राम प्रसाद, सीता देवी, मक्कू, सुरेश राना, मनी राम, चेतानी देवी, दीपक, माया देवी, प्रियंका समेत अन्य शामिल रहे। गांव से लगभग सौ किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय ग्रामीण पहुंचे। सभी ने शिकायत की नोटरी भी बनवाई। इसके बाद डीएम को जमा धन का शपथ पत्र भी सौपा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now