देश को तोड़कर अलग खालिस्तान की माँग करने वाले और वर्तमान में भगोड़ा घोषित हो चुके अमृतपाल सिंह के नेपाल से सटे हुए बहराइच, लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती से सटे हुए क्षेत्रों में छुपे होने और इधर से ही नेपाल में प्रवेश करने की आ रही खुफिया रिपोर्टों के मद्देनजर 62वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट श्री रवींद्र कुमार राजेश्वरी के दिशा – निर्देशन में चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन और सघन तलाशी अभियान के अंतर्गत बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले सभी मार्गों पर भगोड़ा की तस्वीरों को चस्पा कर दिया गया है और आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में आज थानाध्यक्ष सिरसिया श्री योगेंद्र कुमार रॉय व एसएसबी कैम्प सुईया प्रभारी श्री रमेश कुमार यादव की संयुक्त गश्ती टीम द्वारा सुईया चैक पोस्ट से छोटी सुईया गांव तक संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया और गांव वालों को भगोड़े अमृतपाल की फ़ोटो को दिखाकर उनको बताया गया कि आप लोगों के क्षेत्र में यदि इससे मिलता हुआ कोई भी व्यक्ति/अजनबी दिखाई पड़े तो तुरंत सूचित करें। इस अवसर पर एसएसबी की महिला कार्मिकों नें भी ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया और किसी भी अजनबी के क्षेत्र में आने पर तुरंत सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
