सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत और दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल,
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
बहराइच जिले के महसी बहराइच मार्ग पर तहसील मुख्यालय महसी से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर खाद बीज की दुकान कर रहे युवक ने दुकान बंद कर रात लगभग 9:00 बजे अपनी अपाची मोटरसाइकिल से घर आ रहा था और लकड़ी लदी जा रही बैलगाड़ी में पीछे से टकरा गई। बैलगाड़ी में टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठे दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का शोर शराबा सुनकर काफी लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल हुए युवक को इलाज हेतु बहराइच हास्पिटल भेज दिया गया है। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम सा मच गया है।
