*तीन न्यायपंचायतो के आंगनवाड़ियों के साथ मीटिंग सम्पन*
RN भारत समाचार न्यूज़ चैनल से सूरज वर्मा की रिपोर्ट
श्रावस्ती जमुनहा ब्लॉक के सचिवालय बरगदहा मे cdpo नन्दलाल प्रसाद के द्वारा जमुनहा भवनियापुर रामपुर लालबोझा दर्वेश गाव की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मौजूदगी मे पोषण ट्रेकर की फीडिंग मेजरिंग आधार वेरिफेकिशन thr वितरण ग्रह भर्मण और अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई 0 से पांच साल तक के समस्त बच्चों का वजन लम्बाई को लेकर चिन्हित करना वाल पिटारा 3 वर्ष से 6 वर्ष बच्चों का पंजीकरण करना तथा संचारी अभियान मे समन्वय स्थापित करना केंद्र संचालन का समय 8 से 12 बजे तक केंद्र संचालन और विभागीय आदेशों के अनुसार कार्य को करना इस मौके पर किरन् वर्मा नसीमा खातून सुमन गुप्ता सुषमा जायसवाल पुतुल जायसवाल गीता नसीमा विमला मौर्य आदि मौजूद रही
