महिला सहित दो किसानों पर तेंदुआ ने किया हमला एक की हालत गंभीर

Listen to this article

महिला सहित दो किसानों पर तेंदुए ने किया हमला, एक की हालत गंभीर

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

जनपद बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी में तेंदुए की घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही है। आबादी की ओर तेंदुए की दस्तक से लोग परेशान हैं। निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के राणा फार्म मटेही गांव में एक थारू महिला राजकुमारी 53 वर्षीय पत्नी मंगली अपने खेत में गेँहू की तैयार फसलों को तोता पक्षियों से रखवाली कर रही थी, तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। खुद को तेंदुए से बचाने के लिए महिला ने हाथ आगे किया जिसपर महिला के उंगली को तेंदुआ चबा गया। महिला ने किसी तरह संघर्ष तेंदुए से जान बचाने में कामयाब हुई। महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छिप गया , फिर उसने कुछ देर बाद खेत की रखवाली कर रहे गांव निवासी विजय प्रताप 43 वर्ष पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला कर दिया। इतने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सभी के हाका लगाने पर तेंदुआ पड़ोसी गांव आजमगढ़ पुरवा कारीकोट पहुच गया जहां खेत की रखवाली कर रहे किसान दलविंदर सिंह 50 वर्ष पुत्र कंदारा सिंह पर हमला कर दिया। किसान तेंदुए से संघर्ष करता रहा इस बीच करीब 5 मिनट तक चले संघर्ष के बाद तेंदुआ हार मानते हुए वहां से भाग निकला। हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया उसके गले, कंधे और सीने पर भारी जख्म हुए हैं। तेंदुए के ताबड़तोड़ तीन हमलों की खबर से गांव में हड़कंप मच गया सभी लाठी डंडों के साथ हाका लगाने में जुट गए। इस बीच ग्रामीणों ने घायलों को पीएचसी सुजौली पहुचाया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीएचसी मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now