फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

Listen to this article

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

बहराइच जिले में बुलबुल नेवाज गांव निवासी विवाहिता का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे से लटकता मिला। मायके से मृतक महिला के चाचा गांव पहुंचे। उन्होंने मौत को संदिग्ध मानते शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रीतारा गांव निवासी तहसीलदार पुत्र सुल्तान ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उन्होंने अपनी भतीजी मीनू (22) का विवाह दो वर्ष पूर्व कुन्ने खान निवासी बुलबुल नेवाज गांव के साथ किया था। तहसीलदार ने बताया कि विवाह के बाद से ही भतीजी को ससुराल के लोग परेशान कर रहे थे। शुक्रवार सुबह भतीजी के मौत की सूचना दी गई। सूचना पाकर वह ससुराल पहुंचा तो शव फंदे से लटकता देखा। चाचा ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now