गेहूं के खेत में दिखा तेंदुए का बच्चा
रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता
जनपद बहराइच के मोतीपुर रेंज के दलजीत पुरवा गांव निवासी एक किसान के खेत में तेंदुए का बच्चा पहुंच गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान पति के द्वारा वन कर्मियों को दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सावक को कब्जे में ले लिया और सावक की उम्र करीब 2 माह बताया जा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ने बताया है कि यह बच्चा तेंदुए का है तथा उसकी उम्र करीब 2 माह की है। यह शावक अपनी मां से बिछड़ कर तथा भटक कर गेहूं के खेत में पहुंच गया है।जिसे ग्रामीणों द्वारा सूचना पर हम लोगों ने शावक को कब्जे में लेकर शावक को रेंज कार्यालय लाया गया है तथा सावक को उसके मां से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वन कर्मियों द्वारा आशंका यह भी जताई जा रही है कि शावक की मां अपने बच्चे की खोज में गांव की तरफ रुख कर सकती है। जिससे हमले की आशंका बढ़ सकती है अतः वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है।
