62 वीं वाहिनी स. सी. बल. भिनगा के द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सी समवाय गुज्जरगोरी के कार्य क्षेत्र राज पुर मोड गांव में किया गया l
इस बैठक की अध्यक्षता वाहिनी से श्री रोहित मगदूम जयंत, सहायक कमांडेंट के द्वारा की गई इस दौरान महोदय द्वारा इस बैठक में सीमा सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा साथ ही उपस्थि ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों से समस्याओं व, सुरक्षा के बारे में पूछा गया l ग्राम सुरक्षा के सदस्यों व, ग्राम प्रधान की तरफ से बैठक में गांव की सुरक्षा एव जरूरी संसाधनों पर चर्चा हुई l जिसमे गांव में मच्छर मारने की कीटनाशक दवा का छिड़काव और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने हेतु शिविर का आयोजन आदि का सुरक्षा समिति एव ग्रामीणों द्वारा अनुरोध किया गया
इस दौरान समस्याओं को सुनने के बाद श्री रोहित जयंत मगदूम, सहायक कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि आपके गांव की समस्या को कमांडेंट महोदय द्वारा जिला स्तरीय मासिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्रावस्ती महोदया को अवगत कराया जाएगा l भारत, नेपाल की सीमा, खुली सीमा होने की वजह से सीमा क्षेत्र में अराजक तत्व अवैध गतिविधियों में संलिप्त l इसलिए मानव तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सभी को देश हित में कार्य करना होगा
सीमावर्ती क्षेत्र में सभी ग्रामीणों को एस एस बी का सहयोग करने को कहा कि यदि उन्हें सीमा पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत ही एस एस बी को इसकी सूचना दे क्योकि जब हमारा देश हमारा देश सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे, साथ ही आपसी समन्वय बनाकर देशहित में कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया गया l
इस दौरान सी समवाय गुज्जरगोरी से समावय प्रभारी उप निरीक्षक सामान्य गुरबचन सिंह मुख्य आरक्षी/सामान्य अवधेश कुमार मुख्य आरक्षी/सामान्य जाधव आतिश हरी
आरक्षी/सामान्य मुन्निद्र कैलाश, योगेश शर्मा, शिशुपाल, अखिलेश व अन्य बालकर्मी, प्रधान प्रतिनिधि बेचुआ , सुरक्षा समिति के सदस्य एव ग्रामीण उपस्तिथ रहे l जिसके कुछ छाया चित्र, वीडियो महोदया के अवलोकनार्थ प्रस्तुत है
