शांति पूर्वक सौहार्द से मनायें ईद उल फितर का त्योहार

Listen to this article

शांति पूर्वक सौहार्द से मनायें इद उल फितर का त्योहार

रिपोर्ट – राकेश कुमार गुप्ता

आगामी ईद उल फितर का त्योहार और निकाय चुनाव के मद्देनजर जरवल पुलिस चौकी के प्रांगण में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश सिंह रहे। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हम सभी को आदर्श आचार संहिता को देखते हुए ईद उल फितर और ईद की नमाज को अदा करनी है, तथा चुनाव भी बिना किसी मनभेद के संपन्न कराना है । आपस में मतभेद तो हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होनी चाहिए जिस पर उन्होंने जोर दिया ।साथ ही थाना प्रभारी जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने भी कहा ईद उल फितर का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द का होता है जिसे हम सभी लोग प्रेम से मनाना चाहिए ऐसा कोई कार्य न करें कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे और आगामी निकाय चुनाव भी शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना है बैठक को लोकतंत्र सेनानी प्रमोद कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन सैयद जाफर मेहंदी व कारी शकील ने भी संबोधित किया बैठक में निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद ,सदन अहमद, उत्तम कुमार वर्मा संतोष कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी , अशोक कुमार सोनी सहित सभी पुलिसकर्मी महानगर के संभ्रांति लोग उपस्थित रहे।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now